सपाईयों ने कार्यालय में चित्र पर माल्यार्पण कर की गोष्ठी
जिला अस्पताल में लगे शिविर में छह लोगों ने किया रक्तदान
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव की 84 वीं जयंती सपाईयों ने मनाई। पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जहां श्रद्धा-सुमन अर्पित किए वहीं गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। इसके अलावा जिला अस्पताल में लगे शिविर में छह लोगां ने रक्तदान भी किया। सपा कार्यालय के अलावा कई स्थानों पर नेताजी की जयंती मनाई गई। शुक्रवार को सपा कार्यालय में पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। जिलाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब एक-एक कार्यकर्ता व
सपा कार्यालय में गोष्ठी का संचालन करते जिला महासचिव, जिला अस्पताल में रक्तदान करते सपाई एवं चक रसूलाबाद में नेताजी की जयंती मनाते ग्रामीण। |
पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर जिम्मेदारी के साथ काम करके प्रदेश में सपा सरकार बनाने का काम करेगा। इस मौके पर सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, जहानाबाद चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन, गणेश वर्मा, विपिन यादव, रामेश्वर दयाल दयालू, बीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, राम बहादुर यादव, रामतीर्थ परमहंस, रीता प्रजापति, अरूणेश पाण्डेय, अमित पाल, कामता प्रसाद, रईस अहमद, शिव सिंह यादव, अकील अहमद, शकील अकबर, सुहैल खान, डीजी कुशवाहा, फूल सिंह मौर्य, शनी लोधी, मनोज लोधी, रौनक पासी, कलीम अहमद, भी मौजूद रहे। उधर नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्व फार ह्यूमैनिटी व अम्बेडकर वाहिनी समाजवादी पार्टी के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में छह रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पांच रक्तदाताओं में रजिस्ट्रेशन करवाया। रक्तदान करने वालो में अनिरुद्ध मौर्य, सपा अंबेडकर वाहनी से फूल सिंह मौर्य, डॉ. अमित कुमार, जीशान, नरेंद्र सिंह, दीपराज गुप्ता रहे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष जगदीश सिंह जालिम सिंह, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, जहानाबाद चेयरमैन सैयद आबिद हसन, पूर्व डीआईजी रामतीरथ परमहंस, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, रक्तकेन्द्र से विभागाध्यक्ष वरदवर्धन बिसेन, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, स्वाति भदौरिया, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, अजय यादव, राजू कैथवास, सुभाष मौर्य उपस्थित रहे। इसी तरह सदर तहसील के अंतर्गत चक रसूलाबाद गांव में ग्रामीणों ने नेताजी को याद कर उनकी 85 वीं जयंती मनाई। नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अनुराग यादव, नागेंद्र यादव, सेक्टर प्रभारी लम्बरी यादव, नीरज, श्याम बाबू, नरेंद्र यादव, सुरेंद्र, आशा देवी, गुड़िया यादव, अभिषेक यादव, शुभम, कार्तिक, बुद्धसेन, भोला यादव, चिरई यादव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment