डीएम व सीडीओ ने पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 22, 2024

डीएम व सीडीओ ने पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा का किया निरीक्षण

अधिकारियों के सवालों का बच्चों ने दिया सही जवाब 

फर्नीचर की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही रंगाई-पुताई कराए जाने के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने विकास खंड बहुआ के पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा व विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। शिक्षक, छात्र-छात्रा उपस्थिति पंजिका, मध्यान्ह भोजन पंजिका, निपुण रजिस्टर को देखा। मध्यान्ह भोजन एवं कायाकल्प के तहत संतृप्त पैरामीटर की जानकारी ली। विद्यालय में कुल 241 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिसके सापेक्ष 195 की उपस्थिति पाई गयी। कुल 10 अध्यापक कार्यरत हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत से कहा कि क्षेत्र पंचायत से विद्यालय में फर्नीचर की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। जिन भवनों में रंगाई, पुताई खराब हो गयी है उसको जल्द से जल्द कराया जाये। विद्यालय परिसर में ध्वस्त कराये गए भवन की समाग्री को नियमानुसार कार्यवाही कर नीलामी करायें। साथ ही मलबे को हटाते हुए विद्यालय परिसर का समतलीकरण

पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा का निरीक्षण करते डीएम व सीडीओ।

कराए। विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता प्रथम दृष्ट्या सही न दिखने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन की गुणवत्ता की तकनीकी जाँच कराई जाये। तकनीकी जाँच रिपोर्ट आने तक प्रधानाध्यापिका का वेतन आहरण न किया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पठन-पाठन कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से बातचीत की। गणित व हिन्दी के प्रश्न पूंछे, छात्र-छात्राओं ने सही-सही उत्तर दिए। छात्र-छात्राओं का निपुण लक्ष्य एप पर अपने समक्ष एसेसमेंट भी कराया और कहा कि मध्यम व संघर्षशील छात्र-छात्राओं को निपुण बनाया जाये। साथ ही जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम है या नियमित नहीं है उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए निपुण लक्ष्य के तहत छात्र-छात्राओं को निपुण बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाली निपुण-परख सर्वेक्षण की परीक्षा की तैयारी संवेदनशीलता से करायें। साथ ही छात्र-छात्राओं को ओएमआर सीट भरने की प्रक्रिया को भी सिखायें। आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों से बातचीत की और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी जा रही शिक्षा एवं बच्चों के वजन व लंबाई के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों के निपुण मैपिंग रजिस्टर को फार्मेट बनाकर ऑनलाइन करायें। ताकि छात्र-छात्राओं को ट्रैक कर कार्य योजना बनाकर निपुण बनाया जा सके। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, सेक्रेट्री सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages