प्रेमी आशू ने स्वयं भी कर ली थी आत्महत्या
सबूत मिटाने व आलाकत्ल चाकू, तमंचा छिपाने वाले प्रेमी के चाचा गिरफ्तार
फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में प्रेमी-प्रेमिका के मिले हत्यायुक्त शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। प्रेमिका की बेवफाई में स्वयं प्रेमी ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया था और स्वयं भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने सबूत मिटाने व आलाकत्ल चाकू व तमंचा छिपाने वाले मृतक प्रेमी के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि चौदह दिसंबर को भुन्नू सिंह पुत्र स्व0 सागर सिंह निवासी ग्राम रामनगर कौहन ने तहरीर दिया कि उनके पुत्र आशु सिंह 22 वर्ष की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसी दिन योगेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र स्व0 सीताराम निवासी ग्राम जरौली थाना असोथर ने सूचना दिया कि उसकी पुत्री गौरी 16 वर्ष की अज्ञात लोगों ने गोली
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे पुलिस टीम की गिरफ्त में मृतक का चाचा। |
मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए उन्होने थाना असोथर पुलिस, इंटेलीजेंस विंग व एसओजी की संयुक्त टीम को लगाया। पुलिस टीम की गहन छानबीन में दोनों हत्याकाण्ड से पर्दा उठ गया और प्रेम संबंधों की खौफनाक कहानी सामने आई। कई सालों से प्रेम में बंधे एक जोड़े की कहानी बेवफाई के चलते खून और आत्महत्या में बदल गई। गांव के युवक आशू और युवती गौरी के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में आशू को पता चला कि गौरी का किसी अन्य युवक से भी रिश्ता है। इस बात ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। गुस्से और नाराजगी के चलते आशू ने गौरी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गौरी की हत्या के बाद आशू ने खुद भी आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी थी। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे और मोबाइल फोन को बरामद किया है। वहीं सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में आशू के चाचा झुल्लू सिंह पुत्र स्व0 इन्द्रपाल सिंह चौहान निवासी रामनगर कौहन थाना असोथर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुश्वाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह पटेल, बृजेश कुमार, राहुल कुमार, इंटेलिजेंस विंग इंचार्ज अरुण कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल राजकुमार, प्रमोद, विवेक, हरीश, विकास के अलावा असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुखवीर सिंह, आनंद कुमार राय, महिला आरक्षी प्रीती यादव व कांस्टेबल विकेश शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment