कानपुर, प्रदीप शर्मा - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का स्थापना दिवस समारोह खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीझील मेट्रो के पास बुधवार को परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समारोह का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया। राजा भरत अवस्थी ने बताया कि समारोह में आठ मार्च को लखनऊ में होने वाले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष एस.पी.तिवारी के आवाहन पर कानपुर से कई पदाधिकारी भागीदारी करेंगे।समारोह में पुरानी पेंशन बहाली,पदोन्नति,नई भर्तियों ,कैशलेस चिकित्सा
की सीमा पाँच लाख से बढ़ाकर बीस लाख किए जाने ,तृतीय श्रेणी कर्मचारिओं का जिला से बाहर स्थानातंरण न किए जाने,फील्ड कर्मियों को मोटर साइकिल भत्ता दिए जाने,उत्पीड़न-शोषण बंद करने की माँग उठाई गई। इस अवसर पर संरक्षक इं.ए.एन.द्विवेदी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव,चेयरमैन संघर्ष समिति साहब सरताज,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,संयुक्त मंत्री मनोज झाँ,उपाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, परवेज आलम आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment