राष्ट्रीय रामायण मेले का दिव्य आयोजन, संतों के आशीर्वाद से गूंजा रामभक्ति का सुर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

राष्ट्रीय रामायण मेले का दिव्य आयोजन, संतों के आशीर्वाद से गूंजा रामभक्ति का सुर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट धाम में आयोजित 52वें राष्ट्रीय रामायण मेला भक्ति, श्रद्धा व सांस्कृतिक गौरव का अनुपम संगम बना। इस पावन अवसर पर श्रीमद जगद्गुरु डॉ स्वामी बाल गोविंदाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। रामकथा के इस महोत्सव ने न केवल धर्म और संस्कृति का अलौकिक दर्शन कराया, बल्कि जीवन को मर्यादा, सदाचार व सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी। मेले में भक्ति की अविरल

 राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को सम्मानित करते पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा

धारा प्रवाहित हुई, जहां रामकथा प्रवचन, भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संतों व विद्वानों ने श्रीराम के आदर्शों पर आधारित जीवन दर्शन का विस्तार से व्याख्यान किया, जिससे रामराज्य की भावना को साकार करने की प्रेरणा मिली। इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री (नगरीय विकास एवं आवास विभाग) प्रतिमा बागरी, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, गुरुजन व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages