महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज के होनहार छात्रों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज के होनहार छात्रों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत मऊ के महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज के मेधावी छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट सफलता से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उच्च स्तरीय परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर छात्रों ने शैक्षिक संस्थान की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रबंधक

 शालिनी त्रिपाठी

सुंदरलाल सुमन के पुत्र पीयूष द्विवेदी ने इतिहास विषय में यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए चयनित होने की उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा इसी महाविद्यालय से पूर्ण करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इतिहास में परास्नातक किया। इसी क्रम में, महाविद्यालय की पूर्व छात्रा
गरिमा सोनी

गर्विता सोनी (पुत्री तुलसीदास निवासी नगर पंचायत मऊ) ने राजनीति विज्ञान विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं, गरिमा सोनी (पुत्री तुलसीदास) ने यूजीसी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय की पूर्व छात्रा शालिनी त्रिपाठी ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर
पीयूष द्विवेदी

उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत व समर्पण से संपूर्ण महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ एस. कुरील ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि
गर्विता सोनी

इन उपलब्धियों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages