चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विकासखंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में तुलसीदास शिक्षा एवं विकास समिति शोध संस्थान चित्रकूट ने ग्राम अरछा बरेठी में ठंडई, शरबत का कार्यक्रम किया गया। इसमें गांव के छोटे बड़े हजारों लोगों ने ठंडई प्रसाद का आनंद लिया। संस्था के सचिव चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि भगवान भोले विश्व के रचनाकार हैं सबकी मनोकामनाओं के पूरक हैैं। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी
![]() |
ग्रामीणों को ठंडई पिलाते समाजसेवी |
शंकर प्रसाद यादव ने सभी ग्राम वासियों को ठंडई शरबत पिलाया व कहा कि गांव और क्षेत्र के विकास में सभी की भूमिका होती है। आपस में प्रेम से रहकर अपने-अपने कार्यों को अच्छी तरह से संपादित करें लड़ाई झगड़ा द्वेष भावना से दूर रहें, यही भगवान शिव का संदेश है। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सिंह पटेल, रामायणी विमला देवी, संतोष कुशवाहा, सरजू प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, अनिल शिवकरण देशराज, लक्ष्मी प्रसाद, अजय कुमार यादव, अमर प्रकाश, राकेश राजपूत, हनुमान यादव रामकिशोर वर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment