मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के सरैंया गांव के विनयनगर घाटा कोलान बस्ती में मंगलवार को जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत की चमक दिखी, जब भगवान भजनाश्रम वृंदावन शाखा चित्रकूट की ओर से 151 गरीब, दिव्यांग और वृद्धजनों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिहारी सर्राफ व अग्रवाल एसोसिएट दिल्ली के सौजन्य से आटा, दाल, चावल, गुड़, मसाले, तेल, चीनी सहित गर्म टोपा और मोजे भी बांटे गए।
![]() |
| राहत सामग्री बांटते एसडीएम मानिकपुर |
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम मौजूद रहे। महेश कोल के सहयोग से आयोजित वितरण में आदिवासी परिवारों तक सामग्री पहुंचाई गई। ट्रस्ट प्रबंधक रामावतार यादव व समाजसेवियों ने बताया कि गरीबों की सेवा का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment