विभिन्न विभागों ने स्टालों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से किया लाभान्वित
प्राप्त आवेदनों पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से की जाए त्वरित कार्यवाही : डीएम
फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशन में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों श्रम विभाग 06, जिला पूर्ति विभाग 10 (यूनिट बढ़ाने एवं नए राशन कार्ड), आयुर्वेदिक एवं यूनानी 110 को दवा वितरित, राजकीय होम्योपैथिक विभाग 70 को दवा वितरित, विद्युत समाधान हेतु 06 बिल संशोधन/स्मार्ट मीटर से संबंधित, महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना के तहत लगाए गए स्टालों के माध्यम से जानकारी ली।
![]() |
| सदर तहसील में पीड़ितों की समस्याएं सुनते डीएम रविन्द्र सिंह। |
समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन, कृषि, माध्यमिक शिक्षा, सिंचाई, नलकूप, मनरेगा, उद्यान, चकबंदी, जिला पूर्ति, श्रम विभाग, बाल विकास आदि विभागों से संबंधित कुल 128 शिकायतकर्ताओं से शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष 27 का मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने निस्तारित कर दिया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को हस्थांतरित करते हुए समय सीमा के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्व, पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने के निर्देश संबंधितों को निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ हर गरीब पात्र व्यक्ति को मिले, कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, खंड विकास अधिकारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment