रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्राम हरदौली में वितरित की जरूरत की सामग्री
बांदा, के एस दुबे । ठंड बढ़ने के साथ ही रोटी बैंक सोसाइटी की ओर से गर्म कंबल, कपड़े और जरूरत की सामग्री वितरित करने का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार को हरदौली गांव में सामग्री का वितरण किया गया। इससे जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आई। मालूम हो कि दिसंबर माह के दिन गुजरने के साथ ही ठंड अपने शवाब पर आती जा रही है, इसके चलते जरूरतमंदों को मिलने वाली यह मदद बहुत ही सराहनीय कार्य है।
![]() |
| हरदौली गांव में गर्म कंबल वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी। |
रोटी बैंक सोसाइटी की टीम ने ग्राम पंचायत हरदौली (बबेरू) में गांव के पूर्व प्रधान के सहयोग से गरीबों व असहायों को कंबल, कपड़े, जूते, चप्पल आदि का वितरण किया गया, जिसे पाकर गरीबों के चहरों पर खुशी की चमक देखी गई। इस दौरान लगभग 450 ग्रामीण लाभान्वित किए गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल रहे। रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख सादी जमा, सहसंरक्षक चन्द्रमौली भारद्वाज के संरक्षण व अध्यक्ष रिजवान अली की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में, पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम हरदौली मोहम्मद शादाब की उपस्थिति, समाजसेवी ग्राम हरदौली सैफुल्लाह ने 110 कम्बल के सहयोग व शहर के जागरुक लोगों द्वारा दिए गए दान से ग्राम हरदौली के गरीबों, असहायों व ग्रामीणों को कम्बल, कपड़े, जूते, चप्पल आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को सर्पदंश, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सोसाइटी की टीम की महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा और संगठन मंत्री सुनील सक्सेना के द्वारा जागरूक किया गया। सैफ उल्लाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इरफानुल्ला खान एसडीएम, विशिष्ट अतिथि डॉ. मकसूद नेत्र विशेषज्ञ, मोहम्मद शमीम, जगदीश श्रीवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment