खागा तहसील क्षेत्र में घूमा कैंसर जागरूकता प्रचार रथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

खागा तहसील क्षेत्र में घूमा कैंसर जागरूकता प्रचार रथ

पंपलेट वितरित कर महिलाओं व पुरूषों को किया जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । फावा नेटवर्क लखनऊ के सहयोग से नेहरू युवा संगठन टीसी व वात्सलय लखनऊ के तत्वाधान में कैंसर जागरूकता अभियान अंतर्गत ऐरायां ब्लॉक के बहलोलपुर एलई गांव में कैंसर जागरूकता प्रचार रथ व पंपलेट वितरण करते हुए ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों के साथ कैंसर के कारण व बचाव के बारे में जागरूक किया गया। यह जागरूकता रथ खागा नगर में तहसील, बस स्टॉप, टैंपो स्टॉप में महिलाओ पुरुषों के साथ पोस्टर वितरण करते हुए महिलाओ में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर के बारे में लक्षण व बचाव की जानकारी देते हुए तथा

महिलाओं को पंपलेट देकर जागरूक करते पदाधिकारी।

खानपान व समय से जांच करवाना हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही किशोरियों बालिकाओं के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता प्रचार रथ के माध्यम से नेहरु युवा संगठन टीसी की समन्वयक अनीता वर्मा ने बताया कि गांव में कैंसर जैसी घातक बीमारी को बहुत गंभीर है और महिलाएं संकोच में किसी से बात नहीं करते है। मर्ज धीरे धीरे गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है फिर मर्ज को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। बहुतायत महिलाओं की इस मर्ज से मृत्यु तक हो जाती है। आज इस जागरूकता प्रचार रथ व पंपलेट के माध्यम से क्षेत्र में समुदाय को जागरूक कर रहे हैं। ताकि किसी में इसके लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच कर इलाज शुरू किया जा सके। इससे असामयिक व दर्दनाक मौत से बचाव किया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages