जलशक्ति राज्यमंत्री ने गरीबों को वितरित की गर्म ओढ़नी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 6, 2025

जलशक्ति राज्यमंत्री ने गरीबों को वितरित की गर्म ओढ़नी

शासन द्वारा ठंड से बचाने के लिए गरीबों को किया जा रहा लाभांवित

बांदा, के एस दुबे । प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री ने पैलानी तहसील के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गरीबाें व असहायों को ठंड से बचाव के लिए 500 कम्बलों का वितरण जिलाधिकारी जे.रीभा के साथ किया। इस दौरान तहसील परिसर में महर्षि वेदव्यास के शिष्य महर्षि पैल की मूर्ति एवं ओपेन जिम पार्क का अनावरण किया। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, निराश्रितों को सहायता पहुंचाने के लिए शनिवार को तहसील पैलानी के विभिन्न गाॅवों पैलानी, पैलानी डेरा, नरी, सिंधनकला, तगडा डेरा, लसडा, पिपरहरी, गुरगवां, शंकर पुरवा, भाथा, नांदादेव, गुगौली, पलरा, जसपुरा

कंबलों का वितरण करते हुए जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद

आदि ग्रामों के गरीब परिवारों के चिन्हित विभिन्न लाभार्थियों को 500 कम्बलों का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब कल्याण की योजनाओं को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जमीनी स्तर पर लोगों को लभान्वित किया जा रहा है। कहा कि यह क्षेत्र महर्षि वेदव्यास की जन्म स्थली रहा है, जहां पर अनेक ऋषियों ने तप किया है। उन्ही के शिष्य महर्षि पैल के नाम पर ग्राम पैलानी एवं तहसील पैलानी का नामांकरण किया गया है। इस परिसर में महर्षि पैल का उन्होंने पूजन अर्चन के साथ मूर्ति का अनावरण तथा ओपेन जिम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि गरीब एवं निराश्रित लोगों को शीत ऋतु में सर्दी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जनपद की पैलानी तहसील में कम्बलों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंकित कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं तहसीलदार पैलानी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages