एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
बेंदा, अतर्रा, खागा व फतेहपुर के 550 कैडेट ले रहे हिस्सा
फतेहपुर, मो. शमशाद । 60 यूपी बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चन्द्रप्रभा महाविद्यालय खागा में किया गया जिसके अन्तर्गत बेंदा, अतर्रा, खागा एवं फतेहपुर के लगभग 550 कैडेटों के अलावा अधिकारीगण एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं। शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया ने बांदा, अतर्रा, खागा एवं फतेहपुर से प्रतिभाग करने आए सभी कैडेटों व एएनओ का स्वागत किया। उन्होने एनसीसी शिविर के लिए हिदायते, लक्ष्य व उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कैडेटों को शिविर के तीन लक्ष्य अनुशासन, समय की पाबंदी व स्वास्थ बताया और हिदायत दी कि कैडेटों को अनुशासन का पालन व अपने सीनियर के आदेशों का
![]() |
| प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते एनसीसी कैडेट्स। |
अनुसरण पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिये। कैम्प कमान्डेन्ट ने अपने सम्बोधन में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर को ट्रेनिंग का अंश बताया। कैम्प का महत्व एवं कैम्प का उद्देश्य दैनिक सैन्य जीवन का अनुभव करना बताया। मिलेट्री प्रशिक्षण के अंतर्गत कैडटों को हथियारों के बारे में विस्तृत ज्ञान दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग भी करायी जाएगी। ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्धकौशल, क्षेत्र रक्षण आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। आपदा प्रबन्धन में कैडेटों को किसी भी प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप के समय, बाढ़ आने पर भूकम्प के समय, कैडटों को किस प्रकार कार्य करना है, इसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा फायर फाइटिंग के प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे। प्रशिक्षण में छात्रों में नेतृत्व के गुणों को भी विकसित किया जायेगा, ताकि वे जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना कर सके। कैम्प कमान्डेन्ट ने सामान्यतः कैडेटो को बताया कि शिविर के दौरान इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कैडेट सैन्य जीवन के अनुभव को नजदीकी से देखकर प्रेरित हो सके। शिविर के दौरान कैडेटों की नियुक्तियो को घोषित किया। हाईजिन एवं सेनिटेशन से अवगत कराया और कैडैटो को अनुशासन में रहने की हिदायत दी। कैम्प कमान्डेन्ट ने प्रशिक्षण के उपरान्त प्राप्त होने वाले प्रमाण पत्र के लाभों के विषय में सभी कैडेटों को परिचित कराया एवं स्कालरशिप के बारे में भी जानकारी दी।


No comments:
Post a Comment