मऊ में सड़क चौड़ीकरण तेज, जेसीबी की गर्जना के साथ उड़े अवैध कब्जों के मलबे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

मऊ में सड़क चौड़ीकरण तेज, जेसीबी की गर्जना के साथ उड़े अवैध कब्जों के मलबे

नगर पंचायत में अतिक्रमण ढहाए

मऊ सड़क को नेशनल हाईवे से जोड़ने की तैयारी

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान अचानक तेज हो गया, जब बस स्टैंड से लेकर मिश्रा होटल, बाजार रोड, ब्लॉक मार्केट और जमुना रोड तक जेसीबी की लगातार गर्जना सुनाई दी। उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में चले इस अभियान में वर्षों से सड़क के सीने पर बोझ बने अवैध कब्जों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ किया गया। प्रशासन के अनुसार जमुना रोड को नेशनल हाईवे से जोड़कर कौशांबी होते हुए महिला पुल के मार्ग से प्रयागराज तक सीधा संपर्क स्थापित करने की तैयारी है, और इसी कारण रास्ते में पड़ने वाले सभी अतिक्रमण हटाना अनिवार्य हो गया था। एक सप्ताह पूर्व प्रशासन ने व्यापारियों व स्थानीय लोगों को नोटिस देकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया था। कई

जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाता प्रशासन

लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें, शेड और अतिक्रमित हिस्से हटा लिए थे, किंतु जिन स्थानों पर अब भी कब्जा कायम था, वहाँ जेसीबी चलाकर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो भारी चालान व जुर्माना दोनों भुगतना होगा। नगर पंचायत की टीम ने लाउडस्पीकरों से लगातार प्रचार कर लोगों को नियमों का पालन करने की अपील भी की। अभियान के दौरान मऊ थाना प्रभारी दुर्विजय सिंह, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, नगर पंचायत की टीम और लेखपाल संगम पाल मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग देकर सड़क चौड़ीकरण की जरूरत को सही ठहराया, जिससे भविष्य में बेहतर यातायात व्यवस्था की उम्मीद जताई जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages