पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा प्रशासन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा प्रशासन

मांगों को लेकर शीघ्र ही एसपी से मुलाकात करेंगे पूर्व सैनिक

करवा चौथ का व्रत रखने वाले पति-पत्नियों को दिया प्रशस्ति पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक सूबेदार मेजर बीबी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम 2025 में जिन पति-पत्नियों ने एक साथ करवा चौथ का व्रत किया था, उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। ग्राम गाजी खेड़ा के पूर्व सैनिक जगदेव पाल के विरुद्ध कुछ लोगों ने झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने का प्रयास किया। जिस पर संगठन पूरी तरह जांच करके पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे। इसी प्रकार कबीरपुर ग्राम के फौजी हवलदार शिवशरण यादव के साथ ग्राम के ही एक माफिया ने

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करतीं महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी।

आठ नवंबर को मारपीट की थी। जिससे फौजी की चार पसली टूट गई थीं। पुलिस ने मेडिकल कराने के बावजूद भी दो दीवान स्तर के पुलिस वालों के कारण मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। अध्यक्ष को जब एक दिसंबर को फौजी ने बताया। तब अध्यक्ष ने स्वयं हस्तक्षेप करके मामला थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए। जिस पर उनके आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में एसपी से मिलकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर कर्नल विक्रम डोडोपकर, कर्नल विनोद तिवारी, सूबेदार मेजर सत्येंद्र सिंह, कमांड हेडक्वाटर लखनऊ ने फौजियों को संबोधित किया। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी, सरोज शर्मा, किरण अवस्थी, सूबेदार, प्यारेलाल, विमलेश त्रिवेदी, राजेश शुक्ला, राजकुमार तिवारी, प्रेम सागर शुक्ला, अनिरुद्ध सिंह, भरोसा प्रसाद अग्निहोत्री, सत्येंद्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages