उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर पचमई के बच्चों ने निकाली रैली
फतेहपुर, मो. शमशाद । वर्ल्ड एड्स डे पर एसबीआई फाउंडेशन व चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के संयुक्त प्रयास से एचआईवी व एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर पचमई के बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने का काम किया। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों व समुदाय के सदस्यों में एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना व इससे जुड़े मिथकों को दूर कर सही जानकारी प्रसारित करना था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों व समुदाय को एचआईवी व एड्स के कारण, बचाव, संक्रमण के तरीकों, उपचार की उपलब्धता तथा समाज में भेदभाव और
![]() |
| जागरूकता रैली में शामिल विद्यालय के बच्चे। |
कलंक को समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल और प्रभावी जानकारी प्रदान की गई। बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और जागरूकता रैली के माध्यम से पूरे समुदाय को एचआईवी/एड्स के संबंध में संदेश दिया। बच्चों की रैली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें उन्होंने जागरूकता स्लोगन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा और सही जानकारी अपनाने के लिए प्रेरित किया। चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी से बचाव का सबसे बड़ा साधन है सही जानकारी। जागरूकता ही सुरक्षा है और इसे हराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और समुदाय के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस पहल की सराहना की।


No comments:
Post a Comment