बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ द मैच बने डीएम
स्वप्निल बनेे बेस्ट बॉलर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में स्थानीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान और चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप-2025 की शुरुआत गुरुवार को सद्भावना मैच से हुई। मुकाबला जिलाधिकारी एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला गया, जिसमें प्रशासनिक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागरिक एकादश को 8 विकेट से मात देकर सद्भावना कप अपने नाम किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया।
![]() |
| धमाकेदार जीत के बाद चित्रकूट चैलेंज कप के साथ जिलाधिकारी इलेवन |
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली जिलाधिकारी एकादश ने नागरिक टीम को निर्धारित 16 ओवरों में 98 रनों पर रोक दिया। नागरिक एकादश की ओर से अतुल अग्रवाल 19, स्वप्निल 15, अभय श्रीवास्तव 12 और रोहित गुप्ता 12 रन ही जोड़ सके। बली, डा विवेक और स्वप्निल ने प्रशासनिक टीम की ओर से 2-2 विकेट झटके। जवाब में जिलाधिकारी एकादश ने 99 रनों का लक्ष्य 10.3 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। समापन समारोह में नेशनल हॉकी कोच डॉ प्रेम शंकर शुक्ला, नेशनल वॉलीबॉल रेफरी डॉ तुषार कांत शास्त्री सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को कप और पदक प्रदान किए। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग अपने 27 रन और 1 विकेट के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुने गए। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार भी उन्हें मिला, जबकि नागरिक एकादश के स्वप्निल को बेस्ट बॉलर और अमित अग्रवाल को बेस्ट कीपर घोषित किया गया। कल पूल-बी में जबलपुर और कानपुर के बीच मुकाबला होगा।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment