एलपीसीए बना टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

एलपीसीए बना टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियन

मैन ऑफ द मैच बने अंश यादव, विजेता व उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

बांदा, के एस दुबे । अंडर-12 टैलेन्ट सर्च लीग जूनियर चैंप्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एपीसीए ने जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक समेत आयोजकों ने विजेता व उप विजेता टीमों और उनके खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चिल्ला रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को अंडर-12 टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल गया। टॉस जाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलपीएसएफ ने निर्धारित 20 ओवरों में 103 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। रुद्र नामदेव ने 17 व ध्रुव ने 16 रनों का योगदान दिया। एलपीसीए के बालर निर्मलजीत सिंह ने दो विकेट लिए। जवाब में एलपीसीए टीम

विजेता टीम को ट्राफी देते हुए अतिथि।

ने यह लक्ष्य केवल 17.5 ओवरों में हासिल कर लिया। अंश यादव ने 35 व देवांश ने 23 रन बनाए। एलपीएसएफ के गेंदबाज अविल ने तीन व कार्तिक ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। मैन ऑफ द मैच अंश यादव चुने गए। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन संस्थापक प्रवीण सिंह समेत आयोजकों ने विजेता व उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर नागेंद मिश्र, नागेश खरे नागी, नीतू बोड़े, रवि प्रकाश धुरिया, टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स अध्यक्ष ललित प्रताप, मनीष माधव, शुभम कुमार, नीरज सिंह, कृष्ण सिंह, गिरीश आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages