अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों की एंट्री से धधकेगा अखाड़ा
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में सोलह दिसंबर को बहुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुकेती दंगल के ऐतिहासिक महोत्सव की साक्षी बनेगी। भव्य दंगल प्रतियोगिता में इस बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का आमना-सामना होगा, वहीं महिला पहलवानों की मजबूत एंट्री से मुकाबले में और ज्यादा रोमांच जुड़ने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख
![]() |
| पत्रकारों को दंगल की जानकारी देते आयोजक हीरालाल लोधी। |
भिटौरा अमित तिवारी, ब्लॉक प्रमुख हंसवा विकास पासवान एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। इस विशाल आयोजन की कमान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गाजीपुर हीरालाल लोधी ने संभाली है। क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधानों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता के पहुँचने की उम्मीद है। सुकेती में तैयार अखाड़ा इस बार सिर्फ दंगल नहीं, बल्कि शानदार दांव-पेच, जोरदार भिड़ंत और नये रिकॉर्ड्स का मैदान बनने जा रहा है।


No comments:
Post a Comment