कार्यकारिणी के सदस्यों पर दर्ज एफआईआर की जलाई प्रतियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 2, 2025

कार्यकारिणी के सदस्यों पर दर्ज एफआईआर की जलाई प्रतियां

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीन रही सरकार : निधान

फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा पेंशन बचाओ मंच जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जिला संयोजक निधान सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। जंतर मंतर रैली के पश्चात एनएमओपीएस कार्यकारिणी के चार सदस्यों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की निंदा करते हुए पटेलनगर चौराहे पर एफआईआर की की प्रतियां जलाई गईं। जिला संयोजक निधान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई अनैतिक है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीना जा रहा है। जिला संगठन मंत्री हेमचंद चौधरी ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी अभी तो यह विरोध

पटेलनगर चौराहे पर एफआईआर की प्रतियां जलाते अटेवा पदाधिकारी। 

प्रतीकात्मक है। यदि सरकार ने हमारे साथियों पर की गई गलत एफआईआर वापस नहीं लिया तो पुनः संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा। बैठक में सात दिसंबर को स्वर्गीय रामाशीष के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया। संगठन पटेल नगर चौराहे पर स्व. रामाशीष की श्रद्धांजलि के लिए सभा करेगा। सभी की सहमति से 25 दिसंबर को एक संयुक्त बैठक रखने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में उदित कुमार, सज्जन, राधेलाल, मुकेश मौर्य, मुकेश कुमार, अजय पाल, अरविंद आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे। एफआईआर की प्रतियां जलाने के विरोध में पुष्पेंद्र सिंह, प्यारेलाल, उदित सचान, प्रीति श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages