पंचायत सहायक चयन में कथित धांधली, उच्च मेरिट छोड़ी गई और रिश्तेदार हुआ चयनित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

पंचायत सहायक चयन में कथित धांधली, उच्च मेरिट छोड़ी गई और रिश्तेदार हुआ चयनित

उच्च मेरिट उम्मीदवार का आवेदन गायब

प्रधान पर भाई भतीजावाद के आरोप

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत अरछा बरेठी में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती एक चर्चित विवाद में बदल गई है। ग्राम के धनंजय पुत्र देवकुमार ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान अनिल यादव और उनके प्रतिनिधि ने उच्च मेरिट होने के बावजूद उसका आवेदन जानबूझकर न स्वीकार किया और कम मेरिट वाली अपनी ही रिश्तेदार महिला का चयन कर लिया। धनंजय का कहना है कि उसने 5 अगस्त 2025 को नियमानुसार आवेदन प्रधान से रिसीव कराकर पंचायत भवन में प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव को सौंपा था, जिसकी रिसीविंग भी उसके पास सुरक्षित है।

पीडित धनंजय

अभ्यर्थी ने यह आरोप भी लगाया है कि चयनित महिला प्रधान प्रतिनिधि के साले की बहन और प्रधान के चचेरे भाई की ससुराल पक्ष से जुड़ी है। ग्रामीणों में भी इसी रिश्तेदारी फैक्टर की चर्चा है कि योग्यता को किनारे रखकर मनमाने तरीके से नियुक्ति कर दी गई। धनंजय के अनुसार जब उसने प्रधान और सचिव से अपने आवेदन की स्थिति पूछी, तो उसे यह कहकर पल्ला झाड़ दिया गया कि उसने कोई आवेदन ही नहीं दिया, जबकि आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी पर भी कोई उत्तर नहीं दिया गया। अभ्यर्थी ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच, उसके आवेदन को वैध मानने तथा मेरिट आधारित चयन सुनिश्चित करने की मांग की है। ग्रामीणों का भी मानना है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी ने संदेह और विवाद को और गहरा कर दिया है। अब मामला डीएम कार्यालय तक पहुंच चुका है, और ग्रामीणों की निगाहें आगे होने वाली प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages