गुरुवल संपर्क मार्ग के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

गुरुवल संपर्क मार्ग के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई

ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को जांच दल ने दी चेतावनी

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर रायपुर भसरौल मोड़ से गुरुवल संपर्क मार्ग के निर्माण में हो रही लापरवाही और घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतों पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर कई स्थानों पर दरारें, कमजोर परतें और निम्न गुणवत्ता की मोरंग के उपयोग की पुष्टि हुई। जांच दल ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाते हुए ठेकेदार और संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। टीम ने

संपर्क मार्ग के घटिया निर्माण की जांच करती टीम।

सड़क की दरारों वाले हिस्सों को तोड़कर दोबारा मानक के अनुसार निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ ही यह पाया गया कि सड़क पर पतली व घटिया मोरंग का उपयोग कर उसमें चूना मिलाकर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही थी, जिसे जांच दल ने गंभीर लापरवाही माना। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक साइट पर अच्छी गुणवत्ता की मोरंग उपलब्ध नहीं होगी, तब तक सड़क की ढलाई दोबारा शुरू नहीं की जाएगी। टीम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मानकों के अनुरूप कार्य न होने पर आगे कार्रवाई भी की जाएगी। जांच के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि अब सड़क का निर्माण सही और टिकाऊ तरीके से होगा। एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि जांच के बाद करवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages