10 से 25 दिसंबर तक चलेगा ताइक्वांडो प्रशिक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की बैठक नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में आहूत की गई। बैठक में 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक डा. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल आईटीआई रोड में चलने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर की समस्त कोच को जिम्मेदारी दी गई। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया कि 15 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निःशुल्क
![]() |
| बैठक करते ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी। |
है। ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं 10 दिसंबर से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। सचिव राजकुमार ने कहा कि हुनर कभी व्यर्थ नहीं जाता। सीखना व जीतना एक कला है। बैठक में राजकुमार, भारत वर्मा, शिव कुमार, रिया गौड़, मनीषा राजपूत, रिचा राजपूत उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment