छात्राओं से संवाद कर गुड और बैड टच में बताया फर्क - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

छात्राओं से संवाद कर गुड और बैड टच में बताया फर्क

मिशन शक्ति टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज मरका में चलाया जागरुकता अभियान

बांदा, के एस दुबे । शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के तहत मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में थाना मरका की मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को गुड टच व बैड टच के साथ आपातकालीन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में थाना मरका की मिशन शक्ति टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कस्बा मरका में छात्र/छात्राओं के सीधा शक्ति संवाद करते हुए उन्हें गुड टच और बैड टच के बीच अंतर को समझाया गया, वहीं छात्र/छात्राओं द्वारा

राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं को जानकारी देतीं मिशन शक्ति टीम प्रभारी।

मिशन शक्ति व साइबर अपराध से सम्बन्धित पेटिंग बनाकर लोगो को जागरुक करने का संदेश दिया गया। उन्हें बाल यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट और बच्चों से जुड़े अन्य अपराधों की पहचान, उनसे सुरक्षा के उपाय एवं उनके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह कभी भी किसी असामान्य या असहज स्थिति का सामना करें, तो निडर होकर अपने माता-पिता, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस अधिकारी को बताएं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें संवेदनशील विषयों पर खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करना तथा एक सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण का निर्माण करना था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages