तीन सौ शिक्षक उतरे सड़क पर
संवैधानिक रक्षा को उठी एकजुट आवाज
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर शनिवार को चित्रकूट में शिक्षकों की एकजुटता सड़क पर दिखाई दी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं टीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर जनपद चित्रकूट के आवाह्न पर पचास से अधिक चारपहिया वाहनों में लगभग तीन सौ शिक्षक-शिक्षिकाएँ मुख्यालय से बांदा की ओर रवाना हुए। बबेरू पहुंचकर बांदा जिले के साथी शिक्षकों के साथ उनका काफिला एकजुट हुआ और फिर रोड पर पैदल मार्च करते हुए सांसद बांदा के आवास तक पहुँचा। शिक्षकों ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट मांग रखी कि वे आगामी संसद सत्र में इन मुद्दों को मजबूती से उठाएँ और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित कराएँ। सांसद ने चित्रकूट व बांदा के शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह संसद में प्रश्न उठाएँगी तथा केन्द्रीय शिक्षामंत्री से मिलकर न्याय दिलाने का
![]() |
| संवैधानिक रक्षा को एकजुट हुए सैकडों शिक्षक |
प्रयास करेंगी। इस दौरान यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ बांदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि लड़ाई बड़ी है और जीत तभी तय है जब सभी एकजुट रहें। वहीं चित्रकूट जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि संगठन की असली ताकत इसके सदस्य हैं, और आज की यह एकता ही आगे के संघर्षों को सफल बनाएगी। शिक्षकों के इस संयमित लेकिन दृढ़ प्रदर्शन ने अधिकारों की लड़ाई को नए तेवर के साथ आगे बढ़ा दिया है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment