खुदाई में मिले सोने का झांसा
सोने का लालच बना जाल
मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर थाना क्षेत्र में भदोही के दो भाइयों के साथ ढाई लाख रुपए की सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। शुरुआती सूचना में इसे लूट बताया गया था, मगर पुलिस की बारीक जांच में पूरा खेल सस्ते सोने के लालच से जुड़ा निकला। दरअसल, कोहरना छेछुआ निवासी सत्यम सिंह का छह महीने पहले मानिकपुर के एक युवक से संपर्क हुआ था। युवक ने मजदूर बनकर दावा किया कि खुदाई के दौरान उसे सोने के छोटे-छोटे बिस्कुट मिले हैं। बस, इसी लालच में सत्यम अपने भाई विश्वजीत सिंह के साथ मानिकपुर आ पहुँचा। शनिवार को दोनों भाई झरी फाटक पहुंचे, जहां युवक व उसके साथी ने उन्हें ढाई लाख रुपए में कथित सोने के बिस्कुट थमा दिए।
![]() |
| नकली सोने के बिस्कुट |
इसी बीच दो अज्ञात युवक आए और भाइयों से 2.55 लाख रुपए छीनने की कहानी बताकर दोनों ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। मौके पर एसपी अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव समेत पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी खंगालने और बैग की तलाशी में पुलिस को वह पीली धातु के बिस्कुट, 20 हजार नकद और मोबाइल मिल गया, जिससे पूरा मामला संदिग्ध लगा। जांच में साफ हुआ कि कथित सोना दरअसल नकली था और दोनों भाई ठगी के शिकार हुए थे। एसपी ने स्पष्ट किया कि ठगी के बाद अपनी लाज बचाने के लिए भाइयों ने लूट की कहानी गढ़ी। पुलिस ने अब उनकी तहरीर पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment