ग्रीन एंड हैपी इंडिया ट्रस्ट ने यूपी यूथ कार्यक्रम के तहत किया आयोजन
बदौसा (बांदा), के एस दुबे । ग्रीन एंड हैपी इंडिया ट्रस्ट द्वारा यूपी यूथ कार्यक्रम के तहत युवा लीडरों न्याय, समता, समानता और बंधुत्व' पर आयोजित कार्यशाला में संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा की गई, जिसमें कुल 28 युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, इस दौरान युवाओं ने न्याय और अधिकार पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया। फैसिलिटेटर रजनी रैकवार और संतोष ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक समरसता, नेतृत्व क्षमता, लैंगिक समानता और समुदाय में भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में समूह चर्चा, इंटरैक्टिव गतिविधियां और संवाद आधारित अभ्यास
![]() |
| कार्यशाला के दौरान मौजूद युवा। |
शामिल थे। सत्र के दौरान रजनी रैकवार ने कहा कि 'युवाओं में न्याय और समानता जैसे मूल्यों की समझ विकसित होना समाज के विकास की पहल है।'संतोष कुशवाहा ने युवाओं को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाने, टीम लीडरशिप और प्रभावी संवाद कौशल के बारे में प्रशिक्षित किया। संस्था प्रमुख श्रीमती उमा कुशवाहा ने बताया कि 'युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनाना ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य है। हमें विश्वास है कि यह प्रशिक्षित युवा अपने समुदायों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ेंगे। कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में न्याय, समानता और बंधुत्व को बढ़ावा देने का वचन लिया। 26 नवंबर संविधान दिवस समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यशाला में रमाबाई अंबेडकर किशोरी समूह बदौसा, सावित्री बाई किशोरी समूह चंद्रनगर बदौसा, गरिमा किशोरी समूह बरछा ब, सावित्री बाई फुले किशोरी संघ खटेहटा, वीरांगना फूलन देवी किशोरी समूह दुबरिया और युवा कमेटी के 28 प्रतिभागियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों ने इसे उपयोगी, प्रेरणादायक और व्यवहारिक बताया।


No comments:
Post a Comment