नौवें शहादत दिवस पर रामाशीष को दी गई श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 7, 2025

नौवें शहादत दिवस पर रामाशीष को दी गई श्रद्धांजलि

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । अशोक स्तंभ तले रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पेंशन शहीद डाॅ. रामाशीष के नौवें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके पूर्व कैंडल मार्च निकाला गया। इसमं बड़ी संख्या मे अटेवा के जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों सहित पेंशनविहीन साथी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने कैंडल जलाकर डाॅ. रामाशीष की याद में कैंडल मार्च निकाला। उनके चित्र पर माला और फूल अर्पित किए। इस दरम्यान सभी ने उनके चित्र के सम्मुख खड़े होकर पेंशन बहाली की शपथ ली और डा रामाशीष अमर रहे के नारे लगाए। प्रदेश

अशोक स्तंभ तले कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए अटेवा पदाधिकारी।

संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल ने डाॅ. साहेब को याद करते हुए कहा कि डाॅ. साहेब की कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी, पुरानी पेंशन अवश्य बहाल कराई जाएगी। जिला संयोजक जयनारायण श्रीवास ने डा साहेब पर पुष्प अर्पित कर कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेगा साथ ही 2010 से पूर्व शिक्षकों पर टेट नहीं लगने देगा। श्रद्धांजलि सभा को संयोजक जयनारायण श्रीवास महामंत्री धीरेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता जेपी सिंह, डीसी श्रीवास्तव, कुलदीप राणा आईटी सेल प्रभारी, राज सिंह, चंदन सिंह, डीके पटेल, आनंद सिंह, अल्का सिंह, आनंदन सिंह, जीतपाल, अलोक यादव, अश्वनी वर्मा, अशोक बुंदेला, निरंजन चक्रवर्ती, श्रीपाल प्रजापति, पिंकी राजपूत सहित सैकड़ों अटेवियंस उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages