गुणवत्ताविहीन ईंटे पाए जाने पर हटाने के दिए निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम का कार्य कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा मे0 नन्द किशोर सिंह के माध्यम से कराया जा रहा है। मौके पर कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई। सीडीओ को कार्यस्थल पर पीले गुणवत्ताहीन ईंट मिले। जिस पर उन्होने पीले ईंटों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था एवं फर्म को
![]() |
| जीजीआईसी में निर्माणाधीन स्टेडियम। |
नोटिस जारी करते हुए जांच के निर्देश दिए। ईट व अन्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए मानक के अनुरूप सामग्री प्रयोग कर कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सीडीओ ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कार्यदायी संस्था अपने कार्य के प्रति लापरवाह मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्या अल्का गौड़ व अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment