बरगढ़ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । कस्बे के राजकीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय श्रीहरि भजन एवं रसमय संकीर्तन का अलौकिक आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति की ऐसी अविरल धारा बही कि वातावरण दिव्यता से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार दोपहर सत्संग की गंगा बहती है गुरुदेव तुम्हारे चरणों में जैसे मधुर भजन से हुई और रविवार को श्री गिरधर आगे नाचूंगी की सुर-लहरियों के साथ समापन ने सभी को भक्ति में डुबो दिया। मनमोहन की प्यारी राधा रानी हमारी, रटे जा राधे राधे और हरि से बड़ा हरि का नाम जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। सनातन संकीर्तन समिति के इस आयोजन में दिल्ली के प्रसिद्ध भजन रसप्रवाहक राहुल चौधरी की अमृतमयी वाणी ने ऐसा
![]() |
| हरिभजन कीर्तन करते संत |
आध्यात्मिक वातावरण रचा कि सैकड़ों श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। भक्ति और भाव का यह अद्भुत संगम जहां सनातन संस्कृति के दिव्य स्वरूप को जनमानस तक ले गया, वहीं स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों- विधायक प्रतिनिधि विकास उर्फ पिंटू द्विवेदी समेत चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, श्याम नारायण शुक्ल, सुनील मिश्र, मनीष सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment