जीवन में ईमानदार रहकर अच्छा इंसान बनें: दीपाली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 22, 2024

जीवन में ईमानदार रहकर अच्छा इंसान बनें: दीपाली

जूनियर छात्राओं ने एमए. फाइनल की छात्राओं को दी फेयरवल पार्टी

मिस फेयरवेल और मिस आल राउंडर भी चुनीं गईं

बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की जूनियर छात्राओं ने एमए फाइनल की छात्राओं को फेयरवल पार्टी दी। छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में फेयरवल पार्टी का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष डा. सबीहा रहमानी, डा. संदीप सामंत सिंह, डा. आदित्य प्रताप सिंह ने फेयरवल पार्टी का संयोजन किया। प्राचार्य ने कहा कि जीवन में ईमानदार रहकर अच्छा इंसान बनें। फेयरवेल पार्टी में


जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक, बुके गिफ्ट के साथ टाइटल भी दिये। मिस फेयरवल निर्णायक डा. सपना सिंह, डा. जयंती सिंह ने चुनीं। मिस फेयरवल चुनी गई आकांक्षा और मिस आल आलराउंडर मिस रिचा को चुना गया। सीनियर छात्राओं ने पूरे वर्ष के अंतराल को एक शानदार वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं से कहा कि जीवन में ईमानदार

रहते हुए अच्छा इंसान बनें। सबीहा रहमानी ने इकबाल का शेर सुनाकर प्रेरित किया। उन्होंने पढ़ा- मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे कि, दाना खाक में मिलकर गुले गुलज़ार होता है। प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, डा. जेपी सिंह, डा. संदीप सामंत सिंह, डा. आदित्य प्रताप सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages