जिले में मतदान को प्रशासन ने कसी कमर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

जिले में मतदान को प्रशासन ने कसी कमर

मतदान प्रक्रिया बाबत डीएम ने बारीकी से दी जानकारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द की मौजूदगी में विकास भवन सभागार में लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग व पारदर्शिता से संपन्न कराने को भारत निर्वाचन आयोग के  निर्देशानुसार 236 चित्रकूट विधानसभा व 237 मानिकपुर विधानसभा के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण हुआ। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल- सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि 20 मई को जिले में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने एमपीएस एप, मतदान प्रतिशत संकलन एप लागू किया है। उसी अनुसार मतदान प्रक्रिया की जानकारी एप से मोबाइल पर डाउनलोड करके दी जानी है। एआरओ से कहा कि रजिस्ट्रेशन सेक्टर मजिस्ट्रेट का किया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। अच्छे से सभी लोग समझ लें, ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। गंभीरता से प्रशिक्षण लेकर चुनाव को सम्पन्न करायेंगे। मतदान के एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। सभी बूथों का निरीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं को देखेंगे, कोई समस्या है तो तत्काल निस्तारण करायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव सम्पन्न कराने को

 जोनल-सेक्टर मजिस्टेªटों को जानकारी देते डीएम।

बुकलेट दी है। उसका अच्छे ये अध्ययन करें, ताकि मतदान के समय कोई समस्या न आये। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन संचालन, वैलेट यूनिट, वीवी पैट, कंट्रोल यूनिट, मशीनों का सीरियल नंबरों का मिलान करना, मत पत्र क्रम, पोलिंग पार्टियों की निर्धारित वाहनों से रवानगी, मशीनों की सीलिंग, मशीनों का रखरखाव, माक पोल, वोटिंग कंपार्टमेंट, सीआरसी करना, वास्तविक मतदान शुरु होने से पहले, वीवी पैट बैटरी बदलना, वीवी पैट बदलना, सीयू को पावर ऑफ करना, ग्रीन पेपर की सीलिंग, वास्तविक मतदान की सीलिंग, एबी सीलिंग, मतदाता पर्ची, क्लोज बटन दबाना, मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियां, एएसडी मतदाता, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता के मत देने से इंकार करना, प्राक्सी के मतदान, आयु के संबंध में आपत्ति, मतदाता के मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन, दृष्टिबाधित एवं विकलांग मतदाताओं बाबत, पोस्टल बैलेट, पीवी, ईडीसी, पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण दौरान सीडीओ अमृतपाल कौर, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह समेत संबंधित अधिकारी व दोनों विधानसभा के जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages