मतगणना में कोई न बरते लापरवाही: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 27, 2024

मतगणना में कोई न बरते लापरवाही: डीएम

मतगणना सकुशल कराने को डीएम ने की बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर की मौजूदगी में मतगणना तैयारी बाबत बैठक में कहा कि मतगणना चार जून को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में सवेरे आठ बजे से शुरु होगी। सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाये जायेंगे। काउंटिंग हाल में बैरिकेडिंग करायें। ईवीएम मशीनें जिस गली से काउंटिंग टेबल पर जायेंगी, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवायें। जिस मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, वह अपने स्थान पर बने रहेंगे। मतगणना के दिन राष्ट्रीय रामायण मेला स्थल से रूट डायवर्ट रहेगा। काउंटिंग एजेंट की मोबाइल गेट पर जमा करायें। कोई भी मोबाइल अंदर लेकर नहीं जाएगा। जो प्रत्याशी की गाड़ियां आयेंगी, उसे सौ मीटर की दूरी पर खड़ा करायें।

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

उन्होंने सीडीओ से स्टाफ की ट्रेनिंग बाबत जानकारी ली। कहा कि उन्हें भी ट्रेनिंग समय से करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो कर्मचारी ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम से लेकर टेबल पर जायेगा, टेबल वाइज पोस्टर भी लगायें। एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। जनरेटर की व्यवस्था भी करायें। मेडिकल किट, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था संबंधित अधिकारी करायें। पार्किंग बाबत यातायात प्रभारी ने बताया कि रैन बसेरा व पोद्दार इंटर कॉलेज में बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से चुनाव सकुशल संपन्न कराये हैं, उसी प्रकार मतगणना भी सकुशल संपन्न करायें। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी नोडल ऑफिसर लगे हैं, उन्हें जो संबंधित कार्य दिये गये हैं, उसे सुनिश्चित करायें। बैठक में एडीएम एफआर उमेशचन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, एसडीएम सतीश चंद्र, मो जसीम अहमद, डीएसओ आनंद कुमार सिंह, ईओ लालजी यादव समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages