पहाडी कस्बे मुख्य सडक पर गड्ढा दे रहा हादसों को निमंत्रण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

पहाडी कस्बे मुख्य सडक पर गड्ढा दे रहा हादसों को निमंत्रण

गड्ढा भरने में हुई खानापूरी

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नेशनल हाईवे में बना गड्ढ़ा बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं। मंगलवार को पहाड़ी ब्लाक मुख्यालय के पहाड़ी- राजापुर मार्ग स्थित नेशनल हाईवे 731ए मार्ग पर भारी गड्ढा मौत को दावत दे रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। राजापुर रोड स्थित महेन्द्र गुप्ता सब्जी वाले के पास सडक में भारी गड्ढा हो गया है। आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है। आये दिन इसी गड्ढे में छोटी-छोटी घटनायें हो रही हैं। नाली सफाई न होने से नाली का गन्दा पानी सड़क से निकलने से ये गड्ढा हो गया है। किसी दिन बडी घटना को अंजाम दे सकता है। बरेठी चैराहे पहाडी से पचास  मीटर दूर रोड मंे बडे-बडे गड्ढे हैं। जिन्हें ठीक करने में खानापूरी की जाती है। ये गड्ढे आज तक सही ढंग से नही बन सके हैं। नेशनल हाइवे होने से भारी वाहनों का आना-जाना इसी सडक से होता है। रोड किनारे

 पहाडी कस्बे का गड्ढा।

नाली न होने से घरों का पानी सडक में बह रहा है। पुरानी नाली जो बनी थी, वह पूरी तरह खराब हो गयी है। कुछ लोगों ने बताया कि रात मे तेज रफ्तार ट्रकों के चलते नींद नही आती। नेशनल हाईवे रोड मे गड्ढा होने से अक्सर आने- जाने वाले राहगीर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। पानी की वजह से लोगों के कपडे गुजरते वाहनों से कीचड से गंदे हो जाते हैं। एक माह में दो दर्जन लोग गड्ढों की वजह से घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जनहित में सडक मरम्मत कराकर नाला निर्माण करवाया जाये, ताकि भविष्य में कोई बडी घटना न हो सके। नाला निर्माण बरेठी चैराहे से इंडियन बैक या नांदी चैराहे तक नहीं होगा, तब तक समस्या का निदान होना असम्भव है। किसी जनप्रतिनिधि को नेशनल हाइवे के गड्ढे नहीं दिख रहे। पहाडी कस्बावासियों ने समस्या निदान की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages