शिक्षकों ने बेटी की शादी को किसान को दिये दो लाख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

शिक्षकों ने बेटी की शादी को किसान को दिये दो लाख

25 को अग्निकांड से किसान का जला था घर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षक समाज में ज्ञान अध्यापन समेत सामाजिक नैतिक मूल्यों-आदर्शों के चलते रामनगर ब्लाक के अतरसुई गांव के मजरा खेरवा में किसान देवीचरण के घर में आग लगने से 25 अपै्रल को गृहस्थी का सभी सामान समेत चार लाख रुपये भी स्वाहा हो गये थे। किसान पुत्री की शादी को परेशान था। उसे 28 अप्रैल को बेटी का बयाना देने जाना था। सोमवार को रामनगर ब्लाक के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के आवाहन पर ब्लाक के सभी शिक्षकों ने पीडित किसान देवीचरण की मदद को आगे आये। शिक्षकों ने पीडित परिवार की मदद को बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए बेटी की शादी को एक लाख 88 हजार रुपये नकद देकर किसान परिवार की मदद की। सेवानिवृत्त शिक्षक रामलोटन पाण्डेय ने दस हजार रुपये का चेक दिया। शिक्षामित्र अवधेश ने एक हजार रुपये कुल दो लाख रुपये की मदद की। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि ये धनराशि बेटी के कन्यादान रूपी सहयोग है। खंड शिक्षाधिकारी ने ब्लाक के सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 किसान को आर्थिक मदद देते शिक्षक नेता अखिलेश पाण्डेय आदि।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक सामाजिक सहयोग में कभी पीछे नहीं रहा। शिक्षक की भूमिका में सदैव आगे रहे हैं। समाज को नई दिशा, नई प्रेरणा को शिक्षक तत्पर रहते हैं। चाहे कोराना महामारी में खाद्य सामग्री किट वितरण रहा हो या किसी गरीब की आर्थिक मदद का मामला- शिक्षक बढ-चढकर हिस्सा लेते रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रामनगर शिवभूषण त्रिपाठी ने सभी शिक्षक साथियों के प्रति सहयोग करने पर खुशी जताई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages