चरणबद्ध आन्दोलन की दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ में बनी सहमति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

चरणबद्ध आन्दोलन की दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ में बनी सहमति

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ की प्रांतीय संयुक्त बैठक लखनऊ में प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में लिये निर्णय पर कर्मचारियों ने मंगलवार को अपरान्ह दो बजे प्रतिज्ञा सभा की। मंगलवार को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जानकीशरण प्रजापति व प्रान्तीय संयुक्त सचिव/महासचिव मो अनस अंसारी ने कई वर्षों से लम्बित समस्याओं जैसे न्यायालय में कार्यरत स्वीपर का मासिक वेतन छह हजार रुपये प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी न दिये जाने, जनपद न्यायालय कर्मियों का अन्तर्जनपदीय तबादला वर्षों तक लंबित रहने,

 सहमति जताते दीवानी न्यायालय कर्मचारी।

संविदा कर्मियों का वेतन न बढ़ाने व नियमितीकरण न करने, शेट्टी कमीशन की संस्तुतियों के विपरीत न्यायिक कर्मियों के पद व वेतनमान स्वीकृत न होने, न्यायिक कर्मियों 2013 वर्दी पहनने का शासनादेश न्याय अनुभाग से होने के बाद आज तक धनराशि निर्धारित न करने, विभागीय नियमावली में संविदा पद न होने के बाद एफटीसी न्यायालय में संविदा पद सृजित करने की समस्याओं के निराकरण को चरणबद्ध आंदोलन के निर्देश प्रान्तीय कमेटी ने दिये थे। प्रान्तीय कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को अपरान्ह पौने दो बजे दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने प्रतिज्ञा सभा की। प्रतिज्ञा सभा में दीवानी न्यायालय चित्रकूट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। समस्याओं बाबत चरणबद्ध आंदोलन करने की सहमति बनी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages