अस्पताल के पास भी नहीं है पेयजल व्यवस्था - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

अस्पताल के पास भी नहीं है पेयजल व्यवस्था

पहाडी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी कस्बे के महत्वपूर्ण स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मुख्य चैराहे महंत हलवाई के पास लगा हैंडपम्प कई माह से खराब है। सूचना के बाद भी जिम्मेदारों ने हैण्डपम्प सुधरवाने की जरूरत नहीं समझी। गर्मी में लोग पेयजल को भटकते देखे जाते हैं। सोमवार को पहाडी कस्बे के ज्यादातर हैण्डपम्प खराब हैं। पहाडी प्रधान व सचिव को कई बार सूचना दी गई। प्रधान व सचिव की उदासीनता से हैण्डपम्पों की मरम्मत न कराने से लोग बूंद-बूंद पानी को परेशान हैं। भीषण गर्मी में पहाडी बस स्टैण्ड व अस्पताल आने वाले लोग पेयजल

 अस्पताल के पास का खराब हैण्डपम्प।

को भटकते देखे जा सकते हैं। मरीजों के तीमारदार व राहगीर पेयजल को भटकते हैं। पेयजल किल्लत से निजात दिलाने को जिम्मेदारों के हैण्डपम्प की मरम्मत न कराने से लोग खासे परेशान हैं। गर्मी में ये परेशानी ज्यादा ही बढ जाती है। प्रधान-सचिव की मनमानी से लोग परेशान हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मिश्रा को हैंडपम्प खराब होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने हैण्डपम्प ठीक कराने की जरूरत नहीं समझी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages