अनुसूचित जाति नाबालिग बालिका की हत्या का खुलासा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

अनुसूचित जाति नाबालिग बालिका की हत्या का खुलासा

गर्भवती थी मृतका, आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रैपुरा थाना क्षेेत्र के पैकौरा गांव में अनुसूचित जाति की नाबालिग लडकी से दुष्कर्म व हत्या मामले का खुलासा किया है। एक आरोपी को दबोचकर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी व थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय की टीम ने 15 मई को क्षेत्र में हुई नाबालिग लड़की की हत्या मामले में धीरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र माताबदल पैकोरामाफी को आलाकत्ल मूंज की रस्सी व मृतका की एक जोड़ी चप्पल समेत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बगरेही से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 मई को रैपुरा थाने के पैकौरा गांव के ग्रामीण ने सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री 14 मई की रात शौच को घर से बाड़ा में बने शौचालय को गई थी। एक घंटा बाद घर न लौटने पर खोजबीन की गई। अगले दिन 15 मई को पुत्री का शव गांव के बाहर नदी किनारे झाड़ियों में मिला। शक जताया कि पुत्री की हत्या गांव के धीरेन्द्र पटेल पुत्र माताबदल व सुभाष उर्फ छुट्टन पुत्र छेदीलाल ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिये थे।

 पत्रकारों से बात करते एसपी व पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के छह माह का गर्भ निकला। एसओजी/सर्विलांस व रैपुरा पुलिस टीम ने 27 मई को धीरेन्द्र सिंह पटेल को गिरफ्तार कर सख्ती से पूंछताछ की। उसने बताया कि मृतका से काफी दिनों से प्रेम सम्बन्ध थे। दूसरों से भी उसके सम्बन्ध थे। मृतका के गर्भवती होने पर गर्भ निरोधक दवायें दी। मृतका नहीं मानी। 14 मई की रात मृतका को दवाई देने के बहाने बुलाकर उसकी मंूज की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारायें बढाई। आरोपी के डीएनए की मैचिंग करायी जा रही है। मामले में जो भी संदिग्ध होंगे, उनका भी डीएनए कराया जायेगा। टीम में एसओजी/सर्विलांस निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, दीवान जितेन्द्र कुमार, दीवान नितेश समाधिया, सिपाही रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन, राघवेन्द्र, गोलू भार्गव व थाना रैपुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय, दरोगा यूटी नितिश यादव, सिपाही अंकित शुक्ला, राममूरत मिश्रा, अजीत यादव, महिला सिपाही संध्या शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages