रानीपुर भट्ट तालाब की रात में बेंची जा रही मिट्टी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

रानीपुर भट्ट तालाब की रात में बेंची जा रही मिट्टी

पुलिस लेती है ट्रैक्टरों से पैसा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीतापुर पुलिस चैकी क्षेत्र के रानीपुर भट्ट में घोषित अमृत सरोवर तालाब की मिट्टी को भू-माफिया रात में टैªक्टर लगाकर खुदाई कर बेंचने में जुटे हैं। इलाका पुलिस रात में टैªक्टर मालिकों से डेढ हजार रुपये रोज लेकर धडल्ले से टैªक्टरों से मिट्टी बेंचवा रही है। ये गोरखधंधा कई दिनों से रात में चल रहा है। बताया गया कि रानीपुर भट्ट स्थित अमृत सरोवर इन दिनों सूखा पडा है। उसकी मिट्टी निकालकर धडल्ले से टैªक्टर चालक बेंचने में जुटे हैं। दिन में मिट्टी नहीं निकाली जाती। मिट्टी निकालने का काम रात में होता है। प्रशासन को मिट्टी बिकवानी है तो मिट्टी की नीलामी करा सकता है, लेकिन मनमानी ढंग से रात में चोरी से तालाब की मिट्टी को

 तालाब से मिट्टी ढोते ट्रैक्टर।

निकालकर बेंचने में भू-माफियाओं को ही लाभ पहुंच रहा है। इलाका पुलिस टैªक्टरों से रात में मिट्टी निकालने की एवज में धनराशि की वसूली करती है। रात में चोरी से तालाब की मिट्टी निकालकर टैªक्टरों से बेंचने में कोई प्रतिबंध नहीं लगा रहा। धडल्ले से ये गोरखधंधा कई दिनों से जारी है। टैªक्टर मालिक राजस्व को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। मिट्टी निकालकर विकलांग विश्वविद्यालय के बगल के रास्ते से लोगों के प्लाट में डाली जा रही है। तालाब की ये मिट्टी खासी उपजाऊ बताई जा रही है। इस मिट्टी को लोग खेतों में पैदावार बढाने को भी डलवाते हैं। माफियाओं की ये हरकतें जिले में इन दिनों परवान चढ रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages