छुआ-छूत का दंश आज भी झेल रहे ग्रामीण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

छुआ-छूत का दंश आज भी झेल रहे ग्रामीण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर थाने के सुरजुवा पुरवा मजरा भटरी की सुमैना देवी पत्नी नारायण रैदास ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि उसके ससुर कमती पुत्र स्व कोईली के नाम सरकारी हैण्डपम्प भटरी गांव में लगा है। पडोसी ने सरकारी बंजर भूमि पर लगे हैण्डपम्प को रजउवा पुत्र रमेश करवरिया ने दबंगई के जोर पर तीन माह से हैण्डपम्प में समरसेबिल का कनेक्शन करा लिया है। अब पानी नहीं भरने देता। आपत्ति पर कहता है कि चमारों का

एसपी से शिकायत करने आये पीडित।

छुआ पानी नहीं पीते। हैण्डपम्प छुआ तो हाथ-पैर तोडने की धमकी देता है। पेयजल की भारी दिक्कत है। पीडिता ने कहा कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर सरकारी हैण्डपम्प से पेयजल नहीं लेने देता। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। चित्रकूट पुलिस ने ट्वीटर में लिखा है कि मामले पर थाना राजापुर में उचित धाराओं में मामला दर्जकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages