हर-हाल में समय से करें शिक्षकों का वेतन भुगतान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

हर-हाल में समय से करें शिक्षकों का वेतन भुगतान

ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में खंड शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कर्वी ब्लाक के अध्यक्ष देव यादव व ब्लाक मंत्री मनीष शुक्ला की अगुवाई में शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान हर हाल में माह की 28 तारीख तक लेखाधिकारी कार्यालय में देने आदि की मांग उठाई। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कर्वी ब्लाक के अध्यक्ष देव यादव व ब्लाक मंत्री मनीष शुक्ला की अगुवाई में शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि समय से वैरियेशन न होने से वेतन विलंब से आता है। इसकी जिम्मेदारी आपकी है। कार्यालय सहायकों की तैनाती खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय को की गयी है। कार्यालय सहायकों के साथ विद्यालय निरीक्षण व शिक्षकों से सवाल-जवाब करना नियम विरुद्ध है। कार्यालय सहायकों को साथ लेकर विद्यालय निरीक्षण न करें। अपरिहार्य कारणों से साथ मे रखना पडे तो कार्यालय सहायकों को निर्देश दें कि वह निरीक्षण

 बीईओ को ज्ञापन देते शिक्षक।

अवधि में विद्यालय से बाहर रहें। निरीक्षण मे किसी प्रकार का दखल न दें। कार्यालय सहायकों के सूचनाओं के बहाने शिक्षकों को फोन कर लेनदेन/सेटिंग की बातें की जाती हैं। सूचनाओं की जिम्मेदारी संकुल शिक्षकों की है। कार्यालय सहायकों को निर्देश दें कि सूचनाओं के लिए नोडल संकुल शिक्षक/संकुल शिक्षक वार्ता करें। नोडल संकुल शिक्षक/संकुल शिक्षक संकुल के शिक्षकों से फोन कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में उनके प्रत्यावेदन/शिकायत को रिसीव नहीं किया जाता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश दिये हैं कि शिक्षकों की समस्या बाबत प्रत्यावेदन लेकर जन सुनवाई पंजिका में दर्ज करें। शिक्षकों ने अनुरोध किया कि कार्यालय सहायकों को शिक्षकों के प्रत्यावेदन रिसीव करने व जन सुनवाई पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दें। वित्त नियंत्रक के आदेश पर शिक्षकों के अवशेष देयक को आनलाइन आवेदन तीन दिन में फारवर्ड करें। अवकाश को शिक्षकों के आनलाइन आवेदन अवकाश दिवस से पहले मंजूर या रिजेक्ट करें। आनलाइन अवकाश आवेदन के समय मंजूर व रिजेक्ट न करने पर शिक्षक गैरहाजिर हैं तो उसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारी की होगी। शिक्षकों ने कहा कि शैक्षिक सत्र में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षणों का भुगतान किया जाये। इस मौके पर तमाम शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages