धोखाधड़ी करने वाले शुगर स्टोर मालिक को चेतावनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 23, 2024

धोखाधड़ी करने वाले शुगर स्टोर मालिक को चेतावनी

व्यापारियों का पैसा वापस न किया तो एक सप्ताह बाद एसपी से मिलेगा व्यापार मंडल

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजीकृत) की बैठक में शुगर स्टोर के मालिक द्वारा व्यापारियों के साथ जालसाजी करके की गई धोखाधड़ी का मामला उजागर होने पर उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह में पीड़ित व्यापारियों का पैसा वापस न किया तो व्यापार मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने का काम करेगा। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि खुशी शगुर स्टोर के मालिक सत्येंद्र गुप्ता ने उनके हिसाब-किताब में हेराफेरी करके करोड़ों रूपए वसूल कर लिए हैं। जब उन्हें शंका हुई तो स्टोर के मालिक से बातचीत की लेकिन उन्होने किसी तरह

बैठक करते जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

का जवाब न दिया। शिकायत मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने शुगर स्टोर मालिक से फोन पर वार्ता की और व्यापारियों से धोखाधड़ी कर वसूले गए रूपयों को वापस करने की बात रखी। बैठक के दौरान श्री दुबे ने कहा कि यदि स्टोर मालिक ने पीड़ित व्यापारियों का रूपया वापस न किया तो उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक से एक सप्ताह बाद मुलाकात करके मुकदमा दर्ज कराने का काम किया जाएगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वितरक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, मुन्ना सिंह, गुरमीत सिंह, विवेक श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, गोलू गुप्ता समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages