धर्म पर संकट आते ही अवतरित होते हैं भगवान : रंगशरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

धर्म पर संकट आते ही अवतरित होते हैं भगवान : रंगशरण

पैलानी के अमलोर गांव में नागा स्वामी कुटी में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा

जब जब धर्म पर संकट आता है उसे दूर करने के लिए भगवान का अवतार होता है।

बांदा, के एस दुबे । धर्म पर जब-जब संकट आता है, प्रभु अवतरित होते हैं और दुष्टों का नाश करते हैं। पैलानी के अमलोर गांव स्थित नागा स्वामी कुटी में राधाकृष्ण परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालु भारी संख्या में कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। कथा व्यास रंगशरण देवी महाराज श्रीधाम वृंदावन में बताया कि जब-जब धर्म पर संकट आता है, तो उसे दूर करने के लिए भगवान अवतरित होते हैं। उन्होंने बताया भगवान विष्णु के दो भक्ति द्वारपाल जय और विजय शापित होकर धरती पर उत्पन्न हुए। कहा कि उनके उद्धार और अधमों से पृथ्वी

श्रीमद्भागवत कथा का बखान करते कथा व्यास रंगशरण देवी महाराज

की रक्षा करने समेत दुष्टो के संहार के लिए भगवान का विप्र, धेनु, सुर संत के कल्याणार्थ अवतार हुआ। व्यास भगवान के श्री हरि अवतार, गज ग्राह की कथा, ध्रुव चरित्र, भगवान का वामन अवतार आदि की कथाओं का विधिवत व्याख्यान किया। इसके साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी, चीर हरण आदि लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा में परीक्षित के रूप में शिव गोविंद उर्फ पप्पू भइया व केशव गुप्ता सपरिवार कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages