समर कैंप में छात्र-छात्राओ को दी गई ट्रेनिंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

समर कैंप में छात्र-छात्राओ को दी गई ट्रेनिंग

सेंट जेवियर्स में आयोजित हुआ पांच दिवसीय समर कैंप

बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर बढ़ाया हौसला

बांदा, के एस दुबे । सेंट जेवियर्स में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को क्ले आर्ट, क्राफ्ट पेंटिंग, डांस, योगा, वालीबाल, बास्केट बाल, चेस आदि की ट्रेनिंग दी गई। शनिवार को समर कैंप का समापन किया गया। छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप में छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई। उत्कृष्ट काय्र करने वाले बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत

समर कैंप में योगाभ्यास करते बच्चे

किया गया। कैंप में खेलकूद से संबंधित सारे कार्यक्रम विद्यालय के खेल शिक्षक सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह और प्रीती सिंह के संरक्षण में आयोजित हुए। आर्ट, क्राफ्ट और डांस से संबंधित कार्यक्रम युवाओं द्वारा संचालित संस्था ब्लैक स्लेट द्वारा कराया गया। विद्यालय के निदेशक नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। ब्लैक स्लेट संस्था के सहयोग से
कैंप के दौरान पेंटिंग करते बच्चे

आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने प्रतभाग करते हुए अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मीरा चौधरी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। रूपम सिंह, तबस्सुम, पायल खरे आदि ने सहयोग किया। प्रधानाचार्या रीना सिंह ने सभी का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages