11 नये पीआरवी वाहनों से कानून व्यवस्था और होगी मजबूत: एसपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

11 नये पीआरवी वाहनों से कानून व्यवस्था और होगी मजबूत: एसपी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जिले को मिले नये पीआरवी वाहनों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। कानून व्यवस्था को और मजबूत करने व आपाताकालीन पुलिस सेवा को प्रभावी-बेहतर बनाने को डायल 112 मुख्यालय से नौ नये चारपहिया स्कार्पियो व दो दोपहिया वाहन जिले को मिले। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व सीओ राजापुर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हरीझंडी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को

 हरीझंडी दिखाते एसपी।

रवाना किया। डायल 112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर व प्रभावी होगी। नये पीआरवी वाहनों के आने से तैनात पीआरवी वाहनों की सक्रियता में वृद्धि होगी। जिससे समय से पहुंचने में मदद मिलेगी। इस मौके पर सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी डायल 112 निरीक्षक शिवमूरत यादव, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक निशिकांत राय व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages