पट्टा क्षेत्र से अधिक अवैध खनन पर 13 लाख 75 हजार का जुर्माना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

पट्टा क्षेत्र से अधिक अवैध खनन पर 13 लाख 75 हजार का जुर्माना

खप्टिहा कलां क्षेत्र में गाटा संख्या 100, खंड संख्या 2 पर हुई कार्रवाई

जून माह में अब तक 22 ओवरलोड वाहनों को किया गया सीज

बांदा, के एस दुबे । पट्टा क्षेत्र से अधिक खनन किए जाने पर बालू खप्टिहा क्षेत्र की बालू खदान गाटा संख्या 100 व खंड संख्या 2 पर छापामार कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पट्टा क्षेत्र से बाहर खनन पाया गया, इस पर 13,75,200 रुपए का जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही जून माह में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर 22 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।

बालू खदान में जांच करते खनन विभाग के अधिकारी

बालू खदानों में जमकर अवैध खनन किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने ग्राम खप्टिहाकलां के गाटा संख्या 100 का भाग संख्या दो में 39.53 एकड़, जो श्रीराम इंटर प्राइजेज प्रो. संजीव साहू के पक्ष में स्वीकृत है। इस खनन क्षेत्र की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 1528 घटन मीअर बालू का अवैध खनन और परिवहन किया गया है। इस पर 12,75,200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है और नोटिस दी गई है। यह भी बताया गया कि माह जून में बुधवार तक अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग के आरोप में 22 वाहनों को सीज करते हुए संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया है। इससे राजस्व के रूप में 8,85,600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages