डीजे बजाने का मामला: पुलिस पर हमला करने वाले 13 दबोचे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 9, 2024

डीजे बजाने का मामला: पुलिस पर हमला करने वाले 13 दबोचे

शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा रामकुमार की टीम ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले  13 लोगों को गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि 7/8 जून की रात थाना भरतकूप के रौली कल्याणपुर गांव में रात 12 बजे डीजे बजाने की शिकायत पर डीजे बजाने से रोकने पर ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था। इस बाबत थाने में पुलिस मुजहमत तथा 7 क्रिमनल लाॅ एमेन्डमेन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। भरतकूप

 पुलिस गिरफ्त में हमलावर।

पुलिस ने मामले में नामजद मनोज कुमार, नीरज, रोहित पुत्र कालीदीन मनकी पुरवा थाना जमालपुर बांदा, सर्वेश पुत्र राजाराम महोखर बाइपास जमालपुर बांदा, राजरानी पत्नी इन्द्रभवन मनीपुर थाना गिरवां बांदा, पानकुमारी पत्नी  महेश लुहिया थाना भरतकूप, इन्दू प्रसाद पुत्र रामजी, सुशील पुत्र चन्द्रप्रसाद, नीलम पत्नी उमाशंकर, सुल्ता पत्नी फूलचन्द्र, सन्तोषी पत्नी महेन्द्र, साधन पत्नी सोनू निवासी रौली कल्याणपुर व महेश पुत्र गिल्ला ल्यौझा भरतकूप को गिरफ्तार किया। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। टीम में दरोगा रामकुमार, सिपाही विजय, अखिलेश तोमर, शिवम मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, महिला सिपाही दीपिका, महिला सिपाही शिखा शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages