निर्जला एकादशी व्रत 18 जून - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 17, 2024

निर्जला एकादशी व्रत 18 जून

 ज्येष्ठ शुक्ल  एकादशी को निर्जला एकादशी और भीमसेन एकादशी  कहते है। इस वर्ष  निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को है एकादशी के सूर्याेदय से द्वादशी के सूर्याेदय तक जल ग्रहण न करने के विधान के कारण इसे निर्जला एकादशी कहते है। भीम ने केवल यहीं एकादशी करके सारी एकादशी का फल प्राप्त किया था। इस वर्ष  ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि 17 जून को प्रात: 04:43  से प्रारंभ  हो कर 18 जून को प्रात: 06:24  तक रहेगी। उदया  तिथि अनुसार एकादशी 18 जून मंगलवार को मनाई जाएगी, शास्त्रों में बताए विधान के अनुसार जब 2 दिन एकादशी का संयोग बने तो दूसरे दिन ही व्रत-पूजा करना श्रेष्ठ है , व्रत का पारण 19  जून को प्रात:  होगा।  प्रात: भगवान विष्णु की पूजा करें. उस दिन सुबह में ही शिव योग बन रहा है, जो रात 09:39 पी एम तक है. यह शुभ योग है. उसके बाद से सिद्ध योग बनेगा.


 इस दिन महिलाएं अन्न, फल और बिना जल के पूरे दिन उपवास करती है। इस व्रत को करने से आयु और अरोग्य की वृद्वि होती है। मान्यता है कि एक साल की 24 एकादशी न की जा सकें तो केवल निर्जला एकादशी व्रत करने से ही पूरा फल प्राप्त होता है। इस दिन व्रती को भगवान श्री विष्णु का जप और ध्यान करना चाहिये। एकादशी के दिन शाम को तुलसी के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए इससे धन्य धान की प्राप्ति होती है कर्ज से मुक्ति मिलती है व्यापार और नौकरी में वृद्धि होती है पूरे दिन उपवास के बाद द्वादशी के दिन प्रातःकाल स्नान आदि कर अन्न, वस्त्र, छाता, पंखी ,घड़ा ,खरबूजा इत्यादि दान करना चाहिए- 

- ज्योतिषाचार्य एस.एस.नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages