किसानों को समय से दें खाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

किसानों को समय से दें खाद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में किसान दिवस पर भाकियू जिलाध्यक्ष रामसिंह राही ने किसान समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की। शुक्रवार को भाकियू जिलाध्यक्ष रामसिंह राही ने सीडीओ से कहा कि किसान दलहन-तिलहन की खेती की तैयारी में है। एक जुलाई तक आवारा पशुओं को संरक्षित किया जाये, ताकि समय रहते किसान बीज की रोपाई कर सकें। मानसून एक जुलाई तक पर्याप्त वर्षा होने की उम्मीद है। पर्यावरण संरक्षण को किसानों ने वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। जिला मीडिया प्रभारी

 सीडीओ को ज्ञापन देते किसान।

देवेन्द्र सिंह ने मांग किया कि किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शनधारियों को सामग्री नहीं मिल रही। विद्युत विभाग से जल्द सामग्री दिलाई जाये। चकबन्दी विभाग किसानों को आपस में लड़ा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि खंडेहा में धारा 52 लागू की जाये, ताकि किसानों को चक के लिए रास्ते व अतिक्रमण हटाने का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू हो सके। समितियों में समय से खाद उपलब्ध कराई जाये। किसान दिवस में कृषि उपनिदेशक राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, डीएफओ, जिल महामंत्री अरुण कुमार पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह, समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages