प्रमोद बने सांख्यिकी अधिकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

प्रमोद बने सांख्यिकी अधिकारी

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बरगढ कस्बे के प्रमोद केसरवानी का चयन लोवर पीसीएस में हुआ है। उनके घर पर बधाई व शुभकामनायें देने वालों का तांता लगा है। बुधवार को बरगढ़ कस्बे के आनन्द केसरवानी के बेटे प्रमोद केसरवानी का उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जारी सूची में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर चयन हुआ है। पिता सब्जी के छोटे कारोबारी हैं। उनके बड़े भाई विनोद केसरवानी सब्जी के ही कारोबारी हैं। छोटे भाई अरविन्द केसरवानी परचून के दुकानदार हैं। प्रमोद केसरवानी ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों समेत पारिवारिक

 लोवर पीसीएस में चयनित प्रमोद।

भाई पूर्व प्रधान प्रकाश चन्द्र केसरवानी व भाई विनोद केसरवानी व अरविन्द केसरवानी को दिया है। प्रारम्भिक शिक्षा कस्बे के नारायणदास अग्रवाल मेमोरियल स्कूल व आदर्श बाल विद्यालय से हुई। हाईस्कूल 2005 में राजकीय इंटर कालेज से पास किया। आगे की शिक्षा व तैयारी प्रयागराज में हुई। उन्होंने बताया कि कोचिंग के साथ खुद नौ से दस घंटे अध्ययन करते थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages